November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बड़ी डकैती का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह का 9 बदमाश मोटी रकम व सोने-चांदी संग धराया…

0

राज – 9334160742 

पुलिस टीम ने सोहसराय के सोहडीह में व्यवसायी के घर हुई डकैती का खुलासा कर लिया। टीम ने अंतरजिला गिरोह के 9 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों की निशानदेही पर 8.80 लाख नगदी, गला हुआ 179 ग्राम सोना, 3 किलो 700 ग्राम चांदी, घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार, दो कट्‌टा और 10 कारतूस बरामद हुआ।
आधा दर्जन बदमाशों को एक साथ पकड़ा गया। फिर उसकी निशानदेही झारखंड के धनबाद से मास्टरमाइंड समेत तीन की गिरफ्तारी हुई। सीसीटीवी फुटेज व तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस को सफलता मिली।
छापेमारी सदर डीएसपी नूरूल हक के नेतृत्व में हुई। टीम में सोहसराय थानायक्ष राजमणि, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह, दारोगा विनोद कुमार, संजय राम, अलीम अंसारी, चंद्रशेखर कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, मनीष कुमार समेत अन्य सुरक्षा बल शामिल थे।
मास्टरमाइंड झारखंड निवासी
पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान निवासी गौतम कुमार सिंह, माधवपुर निवासी कुणाल कुमार यादव, रोहित कुमार सिंह, बुढरा गांव निवासी शक्ति कुमार, अथमलगोला के अलीपुर निवासी आकाश कुमार, बख्तियारपुर के बुढ़रा गांव निवासी बालाकांत कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक निवासी शंभू कुमार साह, झारखंड के धनबाद जिला के हरिजन बस्ती निवासी मास्टरमाइंड शंकर डोम उर्फ शंकर राम और बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग निवासी सौरभ कुमार उर्फ बलराम।
डाला था 47 लाख का डाका
10 जुलाई की रात बदमाशों ने व्यवसायी अनिल कुमार व उनके परिवार को बंधक बनाकर, हथियार के बल पर 15 लाख नगदी और 32 लाख का जेवर लूट लिया था। फुटेज में 9 बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई थी।
डाका के पहले किया था रेकी
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि तकनीक व सूचनातंत्र का इस्तेमाल कर पुलिस लुटेरों तक पहुंची। एक साथ छह लुटेरों को पकड़ा गया। फिर उनकी निशानदेही पर धनबाद में छापेमारी की गई। जहां से तीन बदमाश गिरफ्तार हुआ। घटना का मास्टरमाइंड धनबाद निवासी शंकर डोम है। सभी अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है। गिरफ्तार बदमाशों ने पिछले साल मुरौरा में डाका डाला था। गिरफ्तार बदमाशों में एक जेवर खरीदार भी शामिल है। जिसने जेवर को गला दिया था। सभी लुटेरों का आपराधिक इतिहास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed