November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बैंक में गन पॉइंट पर बड़ी डकैती, दिनदहाड़े 7 लाख 50 हजार कैश लेकर भागे बदमाश …

0

राज – 7903735887 

नालंदा थाना अंतर्गत बड़गांव गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में  दिनदहाड़े बदमाशों में डाकाजनी की घटना को अंजाम दिया। पिस्टल की नोंक पर बदमाश कर्मियों को बंधक बना बैंक से 7.5 लाख लूटकर फरार हो गया। विरोध पर कैशियर उत्तम प्रताप सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।

बैंक कर्मियों की मानें तो दो बदमाश कस्टमर बन बैंक में दाखिल हुआ। फिर हथियार का भय दिखाकर सभी कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद उसके चार अन्य सहयोगी भी आ गए । सभी बदमाश गमछा व मास्क से चेहरा छिपाए था।
केशियर की कनपटी में पिस्टल सटा सेफ व काउंटर से 7.5 लाख लूट लिया। बदमाशों की संख्या छह बताई जा रही है। जाते-जाते लुटेरे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी नोंचकर ले गया।

घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी कर्मियों से ली । डीएसपी ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है । बैंक अधिकारियों द्वारा साढ़े सात लाख रुपए लूट की बात बतायी जा रही हैं । सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पास ही में जैन धर्मबलम्बियों का पांच दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए हुए हैं । उसके सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी हैं। बावजूद बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल गए । पूर्व में भी इस बैंक में भेंडिलेटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था । वावजूद स्थानीय स्तर पर चौकस नहीं थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed