• November 20, 2025 7:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यक्रम स्थल के समीप हुआ ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 12, 2022

सूरज – 7903735887 

चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा में इन दिनों बड़ी चूक देखी जा रही हैं । 17 दिन पहले बख्तियारपुर में एक सिरफिरे युवक द्वारा हमला किए जाने के बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है । बावजूद आज उनके जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्वों ने कार्यक्रम स्थल के समीप पटाखा फोड़ दिया। जिससे कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया । हालांकि पुलिस ने तुरंत उस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई । जिसके बाद मामला शांत हुआ । दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जनसंवाद यात्रा के दौरान अपने नालंदा संसदीय क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में घूम घूम कर कार्यकर्ताओं और आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं । इसी कड़ी में आज उनका कार्यक्रम सिलाव, पावापुरी और राजगीर में आयोजित था । सिलाव के गांधी हाई स्कूल के मैदान में जब वे जनसंवाद कार्यक्रम मैं लोगों से मिल रहे थे इसी बीच वहां पर आवाज हुआ । जिससे लोगों में भगदड़ मच गई हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई । इसके पास से माचिस और कई पटाखे भी बरामद हुए हैं ।  पकड़ा गया युवकइस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज गाँव निवासी स्व0 प्रमोद कुमार के 22 वर्षीय  पुत्र शुभम आदित्य बताया जा रहा है | उसकी मंशा क्या थी पुलिस के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं।  हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी । मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला या इस तरह की घटना से उनके सुरक्षा में एक बड़ा अचूक माना जा रहा है ।