November 15, 2024

न्यूज नालंदा – जदयू नेता की बड़ी पहल, एक हजार भूखों को खिलाया खाना..

0

क्राइम रिपोर्टर – 7079013883 

लॉकडाउन में हरदिन कमाकर खाने वाले मजदूर परिवारों की हालत बिगड़ती जा रही है। उनके घरों का अनाज समाप्त हो गया है। घरों में रहने के कारण उनके पास रुपए भी नहीं हैं। ऐसे परिवारों का पेट भरना मुश्किल हो गया है। मजदूर परिवारों की स्थिति को समझते हुए जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष रिशू कुमार ने मंगलवार से सब्जी मिश्रित पौष्टिक खिचड़ी की व्यवस्था की। वार्ड संख्या 20 के हिरण्य पर्वत पर रहने वाले गरीब परिवार को खाना दिया गया।

यातायात थानाध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव, नालंदा जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि पांडेय ने अपने हाथों से खिचड़ी परोसी। यहां 800 लोगों को भोजन दिया गया। यातायात थानाध्यक्ष ने गरीबों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक भी किया। सभी जदयू नेता के प्रयास की सराहना कर रहे थे। लॉकडाउन के दौरान पर्वत पर जदयू नेता हर दिन भोजन का प्रबंध करेंगे। उन्होंने अन्य संपन्न से सहयोग की अपील की है।
इसके अलावा दीपनगर के कोसुक बस्ती और करगिल चौक पर गरीबों को खाना दिया गया। यहां दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने भोजन परोसी। कुल एक हजार से अधिक गरीबों को भोजन दिया गया। इस दौरान वरीय पत्रकार सत्येंद्र वर्मा, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, रजनीश किरण, तालिब समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


बजरंग दल ने दिया भोजन-बिस्किट
लॉकडाउन में बजरंगल दल प्रत्येक दिन गरीब परिवारों को भोजन देने में जुटा है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन के समीप स्लम बस्ती में 200 गरीबों को खाने का पैकेट और बच्चों को बिस्किट दिया गया। भूख से बिलबिलाते गरीबों के बीच भोजन लेने की आपाधापी मची थी। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव कुमार उर्फ टिपू नगर मंत्री यशपाल कुमार उर्फ बिट्‌टू, गोपाल कुमार, संजय कुमार समेत दल के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed