न्यूज नालंदा – राजगीर पुलिस का बड़ा खुलासा: जानें ठगी का नया फंडा , तीन धराया …..
राज – 7903735887
वरीय अधिकरियों को मिले गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर थानाध्यक्ष ने इलाके में कार्रवाई कर हाईटेक तरीके से ठगी का खुलासा करते हुए तीन फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में फोन पे के सीनियर कर्मी सह मिंक्स-पे का जिला हेड भी शामिल है। शातिरों के पास से 2 मोबाइल, एक लैपटॉप बरामद हुआ। नालंदा पुलिस की मानें तो सूबे में पहली बार मिंक्स पे से ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है।
एसपी के निर्देश पर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
कौन-कौन धराया
सिलाव के रामनगर गांव निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र बब्लू कुमार, खाड़ी कुआं निवासी विषम पांडेय का पुत्र शंकर पांडेय और तुलसी बिगहा निवासी शिवशंकर प्रसाद का पुत्र आनंद कुमार है। शंकर पांडेय पे फोन का सीनियर कर्मी और मिंक्स पे का जिला हेड है।
जाल बिछाए थी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्रॉडों ने अगस्त में मोबाइल ऐप मिंक्स पे का इस्तेमाल कर कमल बिगहा निवासी गोनू राम की पत्नी अनार देवी से 50 हजार की ठगी की थी। राशन कार्ड बनाने का झांसा से फ्रॉडों ने महिला के अंगूठे का निशान और आधार नंबर लेकर मिंक्स पे द्वारा खाते से पांच किस्तों में राशि निकाली थी। इसी गांव के दो बुजुर्ग से फ्रॉडों ने 19 हजार का चूना लगाया था। पुलिस शातिरों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए थी। गुप्त सूचना पर सभी को पकड़ा गया। गिरोह का मास्टरमाइंड शंकर पांडेय फोन पे का सीनियर कर्मी व मिंक्स पे का जिला हेड है। ठगों से एक हजार रुपया लेकर शातिर उनके मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करता था। इसके बाद ठगी की गई रकम में उसका कमीशन निर्धारित था। फ्रॉड फर्जी कागजात से खुले बैंक खाता का इस्तेमाल ठगी के लिए ऐप द्वारा