November 15, 2024

न्यूज नालंदा – राजगीर थानेदार की बड़ी कार्रवाई, जाली नोट का अंतरराज्यीय गिरोह चढ़ा हत्थे …..

0

सूरज – 7903735887 

राजगीर थानाध्यक्ष ने पदभार संभालने के तीसरे दिन बुधवार को अंतरराज्यीय जाली नोट सप्लायर गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार दो दिनों से शातिरों की गिरफ्तारी क लिए फिल्डिंग लगाए थे। एसपी अशोक मिश्रा को मिले सूचना के आधार पर डीएसपी प्रदीप कुमार के के नेतृत्व में कार्रवाई कर शातिरों अजातशत्रु किला मैदान से पकड़ा गया। बदमाश यूपी के साथियों को जाली नोट की खेप देने आया था। उनके पास से 100 और 200 का 48 हजार 400 का जाली नोट बरामद हुआ। इसके अलावा 4 एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल, 2 पैन कार्ड और आधार कार्ड मिला।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो. मुश्ताक अहमद, दारोगा सुजीत कुमार, माया कुमारी यादव समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

ये बदमाश हुआ गिरफ्तार
यूपी के सीतापुर जिला के रामपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी राम लखन मिश्रा का पुत्र शिवम मिश्रा, यूपी के लखनऊ जिला के इंदिरा नगर निवासी राज मोहम्मद का पुत्र मो. फरहान, हरनौत के मुढ़ारी निवासी बाले मिस्त्री का पुत्र धर्मेंद्र कुमार, इसी गांव का स्व. वीरमणि पांडेय का पुत्र ब्रह्मानंद पांडेय उर्फ बाबा और नूरसराय के करण बिगहा निवासी नंदे तांती का पुत्र प्रेम रौशन शामिल है।

डिलेवरी देना आया था राजगीर
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह का सरगना धर्मेंद्र है। सहयोगियों के साथ वह यूपी के बदमाशों को जाली नोटों की डिलेवरी देने आया था। उसी दौरान सभी को पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed