November 15, 2024

न्यूज नालंदा – कचरा के ठेले से लाश ढोने में बड़ी कार्रवाई, जानें किन पर गिरी गाज…

0

राज – 7903735887 

निगम के कचरा ढोने वाले ठेले से लाश ले जाने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया। जांच के बाद निग के अधिकारियों ने सोमवार को दोषियों पर सोहसराय थाने में केस दर्ज कराया। आरोपियों में वार्ड संख्या 8 के वार्ड पार्षद सुशील कुमार उर्फ मिट्‌ठू, वार्ड जमादार संजय कुमार, सफाईकर्मी अजय डोम, शंकर डोम, गणेश डोम और सोनू डोम शामिल है।

वार्ड जमादार व 4 सफाईकर्मियों को कार्य से मुक्त करते हुए सफाई निरीक्षक परमानंद प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। जांच में वार्ड पार्षद को रुपया लेने के आरोप से मुक्त कर दिया गया। मृतक के परिजन ने पीपीई किट पहने कर्मी को रुपया देने की बात जांच टीम को बताई।

थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि उप नगर आयुक्त जयेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। आरोपों में बतया गया है कि वरीय अधिकारियों को अंधेरे में रखकर कोरोना के संदिग्ध की मौत के बाद शव के दाह संस्कार में ठेला और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया। वार्ड पार्षद पर बरगलाकर सफाई कर्मियों को रुपया दिलाने का आरोप है।

एक नजर प्रकरण पर
रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें निगम के कचरा ढोने वाले ठेले से पीपीई किट पहने दो लोग शव ले जाते दिख रहे थे। शव चादर में लिपटा था। वायरल वीडियो मृतक जलालपुर निवासी मनोज कुमार का बताया गया। 13 मई को कोरोना के संदिग्ध मरीज मनोज कुमार उर्फ गुड्‌डू की मौत हुई थी। इसी दिन जलालपुर सेवा समिति के सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर कोरोना से मौत के बाद दाह संस्कार के लिए वार्ड पार्षद पर 16,500 रुपया लेने का आरोप लगाते हुए, कार्रवाई की मांग की। डीएम ने वायरल वीडियो की जांच का आदेश दिया। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed