November 15, 2024

न्यूज नालंदा – बस जलाने में बड़ी कार्रवाई उपद्रवी की तलाश तेज , जानें गिरफ़्तारी …

0

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना अंतर्गत बाजार इलाके के ऑटो स्टैंड के पास शनिवार को पयर्टक बस से कुचलकर साइकिल सवार स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी। घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने चालक की पिटाई करते हुए बस को फूंक दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपद्रव के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उड़ीसा के बालदा से 50 पर्यटक वाहन में सवार हो भ्रमण करते कश्मीर जाने निकले थे। उसी दौरान राजगीर जाने के दौरान हादसा हो गया।

घटना के बाद पर्यटकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बस के साथ पर्यटकों का सामान भी खाक हाे गया। आक्रोशित भीड़ चालक की पिटाई कर रहे थे। किसी तरह पुलिस भीड़ से मुक्त करा चालक को गिरफ्तार की। गिरफ्तार चालक झारखंड के टाटा निवासी जसवीर सिंह है।
गिरफ्तार उपद्रवियों में सिलाव के कामदारगंज निवासी हुलास यादव का पुत्र धीरेंद्र कुमार, योगेंद्र यादव का पुत्र नीतीश कुमार, रामवृक्ष यादव का पुत्र छोटू कुमार उर्फ आशीष रंजन उसका भाई आलोक कुमार, धाना बिगहा निवासी रामाधीन यादव का पुत्र उपेंद्र यादव, स्व. चुन्नू गोप का पुत्र धर्मवीर यादव, शिवशंकर यादव का पुत्र राणा प्रताप कुमार और उसका भाई अभिषेक कुमार शामिल है।

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वाले उपद्रवियों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतका के पिता ने चालक पर केस कराया है। चालक गिरफ्तार है। वरीय अधिकारी ने नागरिकों से अपील किया कि कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष नारद मुनी सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed