• November 20, 2025 7:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भूमि ने इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक लाने की बतायी टिप्स , बधाई देने का सिलसिला जारी …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 25, 2023

राज- 7903735887 

बिहारशरीफ किसान कॉलेज की छात्रा भूमि ने इंटर कॉमर्स में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त की है | भूमि ने परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन के मध्यम से  की थी । अपनी सफलता पर उसका कहना है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन पढाई में सिर्फ ध्यान की जरूरत होती है। छात्र को अपनी पढ़ाई के वक्त अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए तभी सफलता मिल सकती है। शिक्षा ऑनलाइन हो या ऑफलाइन अनुशासन और एकाग्रता  बहुत जरूरी है।भूमि  अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षक और माता-पिता को देती है | उसकी सफलता पर परिवार के सदस्य के अलावे दोस्तों ने बधाई दी | जिले में उसका 10 वां रैंक हैं |