• November 20, 2025 7:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भोसू भाई यादव ने दिया इस्तीफा , जानें कौन बनें पूजा समिति के अध्यक्ष …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 27, 2022

राज – 7903735887 

पूजा समिति के अध्यक्ष पद से भोसू भाई यादव ने इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में बैठक कर पूजा समिति की नयी कमेटी का गठन किया गया है। परमेश्वर कुमार को नया अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा। कमेटी में मनोज कुमार को उपाध्यक्ष, कंचन को कोषाध्यक्ष, शैलेश कुमार को सचिव, शशिभूषण वर्मा को महासचिव, किशोरी प्रसाद को महामंत्री और छोटू को संगठन महामंत्री बनाया गया है। बैठक में पूजा समिति के लोगों ने पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गयी। उसके बाद गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया। मौके पर बजरंग दल के कुंदन कुमार, राजेश कुमार, प्रेमदीप, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।