November 15, 2024

न्यूज नालंदा – भारतीय जन उत्थान परिषद ने मनाई सहयोग की होली, महादलितों को दिया…

0

राज – 7903735887 

रंगों और गुलाल की होली तो सभी मनाते हैं। कुछ ऐसे भी हैं तो दूसरों का सहयोग कर होली की खुशियां मनाते हैं। इसी तरह की होली भारतीय जन उत्थान परिषद ने मनाई। संस्थान ने मंसूर नगर के महादलित बस्ती में बच्चों के बीच खाद्यान और कुलॉन कंपनी व अजीम प्रेमजी फिलान्टूराफी इनिसिएटिव के सौजन्य से 33 परिवारों के बीच गद्दा का वितरण किया। सामानों का वितरण सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। महिलाओं ने सांसद से कहा कि संस्थान ने बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था कर दी है, पर पढ़ाई के स्थान और भवन का अभाव है। जिस पर सांसद ने आश्वस्त किया कि जल्द ही वह उनकी समस्याओं का निदान करेंगे।

सांसद, संस्था के महासचिव अभिषेक भारतीय के कार्यों से प्रभावित हुए। कहा कि गरीब के बच्चे अगर पढ़ लिख जाए तो परिवार की गरीबी दूर हो जाती है। संस्थान के महासचिव ने कहा कि वर्षों से महादलित समुदाय के लोग छुआछूत और भेदभाव के कारण समाज में ठोकर खाते रहे हैं। इनके बच्चे सरकारी स्कूल जाने से वंचित हैं। उनका उद्देश्य बच्चों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ना है।इसी तरह संस्थान ने बचपन कार्यकम के तहत शहर के विभिन्न मोहल्लों के 80 परिवारों के बीच खाद्यान व पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। जिससे 80 परिवार लाभाविंत हुए।


कार्यक्रम में डॉ. विरेंद्र कुमार, केनरा बैंक के अनिल कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, बचपन के परियोजना समन्वयक रौशन कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed