• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भारत गौरव पर्यटन ट्रेन यात्रा : 24 हजार में करें सभी ज्योतिर्लिंगों का दर्शन….

ByReporter Pranay Raj

Dec 16, 2024

राज – 9334160742 

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन योजना के तहत आईआरसीटीसी के सहयोग से नागरिक देश के सभी ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकते हैं। यात्रा 12 दिनों में पूरी कराई जाएगी। आईआरसीटीसी पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि 5 जनवरी से शुरू होगी, जो 17 जनवरी तक चलेगी।

5 जनवरी को झांसुगोड़ा से ट्रेन खुलेगी। यात्रियों को लेकर ट्रैन उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीशा मंदिर, सोमनाथ का श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी के साईं बाबा, नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और घीनेश्वर ज्योतिर्लिंग जाएगी। जहां दर्शन कराकर ट्रेन लौट आएगी।

ट्रेन में स्लीपर क्लास की बुकिंग का किराया मात्र 24330 प्रति व्यक्ति है। जो भी इच्छुक व्यक्ति इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वह आईआरसीटीसी के वेबसाइट या फिर 85959377731 या 8595 937732 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं। इसमौके पर ऋषिकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, ऋषि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।