November 15, 2024

न्यूज नालंदा – खुलासा: सट्टेबाजी की लत ने 5 दोस्तों को एक गलती से पहुंचाया हवालात ,जानें अपराध की योजना …

0

सूरज – 7903735887 

नालंदा पुलिस ने दो लाख फिरौती के लिए अपहृत युवक को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करते हुए, 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बिहार थाना क्षेत्र के शेखपुरा बस पड़ाव के समीप से शनिवार को दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने खुद को पुलिस का मुखबिर बताते हुए युवक पर छेड़खानी और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उसका अपहरण किया कर लिया था। बरामद युवक मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र विक्की कुमार है। बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल एक बाइक व दो मोबाइल बरामद हुआ। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
मानपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी जगदीश यादव का पुत्र बलम कुमार, नौबतपुर गांव निवासी कपिल प्रसाद का पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ छोटू, नगर थाना क्षेत्र के खंदकपर निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र प्रेम कुमार और नवीन नगर मोहल्ला निवासी अर्जुन प्रसाद का पुत्र अनंत कुमार।

मोबाइल लोकेशन से मिली सफलता

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि अपहृत की बरामदगी के लिए एसपी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस 24 घंटे के अंदर अपहृत को सकुशल बरामद करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। एक बदमाश नाबालिग है। युवक कपड़ा खरीदने बिहारशरीफ आया था। उसी दौरान शेखपुरा स्टैंड के समीप बदमाशों ने उसे पकड़ लिया।

बदमाश खुद को पुलिस का मुखबिर बताते हुए युवक पर छेड़खानी और दुष्कर्म का आरोप लगाने लगा। बड़े साहब के पास ले जाने की बात कह बदमाश उसे गली में ले गए। जहां से गोली मारने की धमकी देकर बाइक पर बिठा उसे अगवा कर मानपुर के अलौदिया चौरा नदी किनारे ले जाया गया।
पिटाई करने के बाद मांगा फिरौती
मारपीट करने के बाद बदमाशों ने अपहृत के मोबाइल से परिवार से दो लाख फिरौती मांगी की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने अपहृत को बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर उसके सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुटी है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया कि वे लोग आईपीएल में सट्‌टा हार गए थे। इस कारण रुपए के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed