November 15, 2024

न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: सुपारी किलर हथियार-कारतूस संग गिरफ्तार…

0

राजा – 7903735887 

एकंगरसराय थाना पुलिस ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक सुपारी किलर को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। सरकारी नौकरी के लिए दिए 8 लाख रुपया नहीं देने पर मास्टरमाइंड महिला ने 2.5 लाख में हत्या की सुपारी थी। गिरफ्तार बदमाश हिलसा के कौशिक नगर निवासी अनिल प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल हथियार, बाइक व एक कारतूस बरामद हुआ।
कांड की मास्टरमाइंड महिला हिलसा के कांधुपीपर निवासी रामउदेश प्रसाद की पत्नी रिंकू देवी है। एकंगरसराय निवासी अरुण कुमार मध्य विद्यालय रसलपुर में प्रभारी प्रधानायापक के पद पर कार्यरत थे। 5 अक्टूबर की सुबह वह स्कूल जा रहे थे। उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी की मौत इलाज के दौरान पटना के निजी क्लिनिक में हो गई। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, दारोगा प्रभाकर झा, ओम किशोर सिंह, कंचन कुमारी, रोहित कुमार, कुंदन कुमार, चालक धीरज कुमार शामिल थे।
डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बताया कि चंडी के कांधु पीपर निवासी राम उदेश प्रसाद की पत्नी रिंकू देवी कांड की मास्टर माइंड है। उसके बैंक खाता की जांच से संलिप्ता उजागर हुई। महिला ने अपने रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी लगाने के लिए शिक्षक को 8 लाख रुपया दिया था। नौकरी नहीं लगने पर वह रुपया मांग रही थी। रुपया नहीं लौटाने पर महिला ने अपने भतीजा सूरज से प्रभारी प्रधानाध्यापक को रास्ते से हटाने की बात कही। तब सूरज 2.5 लाख में हत्या की सुपारी अमित, कौशिक नगर निवासी बैजू कुमार, बिहारी कुमारी को दिया। महिला ने 60 हजार रुपया एडवांस दिया था। फिर हत्या के बाद तय रकम सुपारी किलरों को दे दी गई। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed