• November 20, 2025 7:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा –  बंगाली सुंदरी को फेसबुक से बिहारी युवक पर आया दिल , भाग कर सौतन के सामने की …

ByReporter Pranay Raj

Mar 29, 2022

राज – 7903735887 

बंगाली युवती  ने लव इज ब्लाइंड की कहावत को सत्य साबित करते हुए शादीशुदा प्रेमी से मंदिर में शादी रचा ली। कोलकाता के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी ऋतिका को फेसबुक से नूरसराय के कोकलाचक निवासी आजाद पासवान से प्यार हो गया। वह भागकर प्रेमी के पास आई तो पता चला कि युवक शादीशुदा है। इसके बाद भी उसने सौतन के सामने मंदिर में प्रेमी से मांग में सिंदूर डलवा शादी रचा ली। एक सप्ताह तक उसकी गृहस्थी ठीक चली। मंगलवार को उसके पिता राजेश सिंह बंगाल पुलिस के साथ नूरसराय पहुंच गए। जहां से युवती को बरामद कर पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

युवती को बंगाल पुलिस जब बरामद की तो वह प्रेमी को बेकसूर बताने लगी। युवती ने पुलिस को स्पष्ट बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से आई है। युवक के शादीशुदा होने की बात पता चलने पर बिना किसी दबाव में वह शादी रचाई। अब वह पति व सौतन के साथ रहना चाहती है। बंगाल पुलिस बयान के बाद कोर्ट आदेश पर अमल करने की बात कहते हुए युवती को लेकर चली गई।

थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि युवती घर से भागकर आई थी। उसके पिता ने स्थानीय थाने में लापता की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मोबाइल से हुई बातचीत में उसके परिवार को पता चला कि युवती नूरसराय में जिसके बाद बंगाल पुलिस उसे बरामद कर ले गई।