न्यूज नालंदा – लूट के पहले पुलिस हथियार-कारतूस के साथ 6 बदमाशों को दबोची, चोरी की 5 बाइक-गैस कटर स्प्रे बरामद….
सूरज – 7903735887
नालंदा पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हैं कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इन लोगों के पास से एक लोडेड कट्टा पांच कारतूस बाय गैस कटर स्प्रे समेत अन्य सामान को बरामद किया है । छापेमारी की कार्रवाई बिहारशरीफ सदर और राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में की गयी है । सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि सूचना मिली थी कि लहरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में अवधेश कुमार के घर में कुछ अपराधी अपराध की योजना व पूर्व में लूट के सामान का बंटवारा करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना पर छापेमारी कर मौके से चार बदमाश को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर बेन, सिलाव और छबीलापुर में छापेमारी कर दो अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया । वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अपराध कर्मी मौके वारदात से भागने में सफल भी रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हुई छापेमारी
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए जिले के एकंगर सराय थाना बीएन एवं सिलाओ थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई जहां से अन्य दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन लोगों की निशानदेही पर बेन थाना तथा छबीलापुर थाना क्षेत्र में लूटे गए मोटरसाइकिल तथा मोबाइल सेट को भी बरामद कर लिया गया है।।
कब कब लूट की घटना को दिया था अंजाम
9 फरवरी को बेन थाना क्षेत्र से लूटी गई है 1 स्कूटी एवं 10 फरवरी को छबीलापुर थाना क्षेत्र से लूटा गया मोटरसाइकिल दो मोबाइल सेट पासबुक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है जिसमें उक्त दोनों ही कांडों में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की थी।
कौन कौन हुआ गिरफ्तार
वेन थाना क्षेत्र के रंनु बीघा निवासी अनिल कुमार का पुत्र पवन कुमार, जनकपुर गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार, देवरिया गांव निवासी सतेंद्र प्रसाद का पुत्र रवि शंकर उर्फ आर्यन, दाहा घाट निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र राकेश कुमार, रामु प्रसाद का पुत्र अविनाश कुमार, एवं एकंगर सराय थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश का पुत्र निखिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार है।
क्या क्या हुआ बरामद
एक लोडेड देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, पांच लूटी गई मोटरसाइकिल और स्कूटी, दो लूटा गया मोबाइल सेट, लुटा गया पासबुक, पैन कार्ड गैस कटर स्प्रे हथौड़ी, 2 पेचकस, पिलास, वाहन का लॉक तोड़ने का औजार, डिस्क लॉक एवं फ्लेमस्टर बरामद किया गया।
छापेमारी में कौन-कौन हुआ शामिल
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार,बिहार सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, वेन थानाध्यक्ष, छबीलापुर थानाध्यक्ष, एकंगरसराय थानाध्यक्ष डीआईयू एवं जिला पुलिस बम शामिल रहा।
डीएसपी ने बताया कि इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। दुकान लूटने सड़कों पर लूट एवं अन्य तरह की गतिविधियों में ये लोग लिप्त रहते थे। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार शरीफ में किराए के मकान में रहकर दिन में पढ़ाई का काम एवं रात में लूट की वारदात को अंजाम देते थे।