• November 20, 2025 5:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लाखों की बीयर खेप जब्त, जाने सिलाव पुलिस की कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Jun 7, 2025

राज – 9334160742 

सिलाव थाना पुलिस ने पटना मद्य निषेध विभाग से मिले सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिकअप पर लोड 175 कार्टन केन बीयर जब्त किया। जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है। कार्टन में 4200 पीस केन बीयर था। पिकअप के अलावा मौके से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया। धंधेबाज व चालक फरार होने में सफल रहा।

डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग से सूचना मिली कि बकरा निवासी जगदीश प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार, धरहरा निवासी मुन्ना महतो का पुत्र शिशुपाल कुमार बीयर लोड पिकअप छिपाने जा रहा है। कमदारगंज मोड़ के पास स्थित जितेंद्र कुमार के नवनिर्मित मकान में बीयर छिपाने की तैयारी थी। सूचना के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई।

नानंद-धरहरा मार्ग में ट्रैक्टर, बीयर लोड पिकअप को खींचकर ले जा रहा था। पुलिस को देख दोनों वाहन का चालक नदी में कूदकर फरार हो गया। पिकअप की जांच करने पर उससे 175 कार्टन केन बीयर बरामद हुआ। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

छापेमारी टीम में अंचल इंस्पेक्टर संजय कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान, नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार, दारोगा आदित्य कुमार, आरक्षी रोहित चौरसिया, साहेबुद्दीन तांती, चौकीदार सुधीर पासवान शामिल थे।