November 15, 2024

न्यूज नालंदा – जिलेभर में धूमधाम से मनी बापू व शास्त्री की जयंती …..

0

सिटी डेस्क – 7903735887 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनायी गयी | लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया |

खादी ग्राम उघोग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा 
नालंदा जिला खादी ग्रामद्योग के द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती बिहार शरीफ के कागजी मोहल्ला स्तिथ प्रधान कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा और रामायण पाठ के द्वारा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई नालंदा जिला खादी ग्राम उधोग के जिला अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि जयंती के मौके पर बापू से यही प्रार्थना की गई है कि वैश्विक महामारी कोरोना से जो आर्थिक क्षति हुई है उससे समस्त लोक जनों को सहनशक्ति और कार्य करने की प्रेरणा दे खादी ग्राम उद्योग के जिला मंत्री विनय कुमार चौधरी ने कहा की बापू के बताए रास्ते पर हम सब चलते हुए आगे बढ़े। जो आजादी उन्होंने दिलाई थी उसे आगे बढ़ाते हुए इस वैश्विक महामारी में जो कार्यकर्ता और बुनकर लगे हुए हैं उन्हें कोरोना काल में धैर्य का परिचय देते हुए आगे बढ़ते रहना है | उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर खादी के सभी कपड़ों पर 10 पर्सेंट की छूट दी जा रही है खादी द्वारा बनाए गए मां का लोग अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि बुनकर और इससे जुड़े लोगों की जीविका चलाई जा सके इस मौके पर अवध बिहारी शर्मा,राजकुमार, कुशाग्र, पूजा कुमारी,आनंद कुमार चौधरी तथा समस्त खादी ग्राम उद्योग के कर्मी मौजूद रहे।

इसी प्रकार बिहारशरीफ के अनुग्रह नारायण पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मेयर वीणा कुमारी, उपमेयर शर्मीली परवीण व अन्य वार्ड पार्षदों ने माल्यार्पण कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मतदाताओं को जागरूक किया गया

भैंसासुर मोहल्ला स्थित शंखनाद साहित्यिक मंडली के कार्यालय में साहित्यकारों, कवियों तथा समाजसेवियों ने उन्हें याद किया। अध्यक्ष प्रो. डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह व सचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि दोनों महापुरुषों के आदर्श का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में स्वीप आईकॉन आशुतोष कुमार मानव, समाजसेवी चंद्रउदय कुमार मुन्ना, दीपक कुमार, इतिहासकार तुफैल अहमद खां सूरी, सरदार वीर सिंह, कवयित्री प्रियारत्नम, शायर अमन कुमार, विजयकांत सिन्हा, जितेंद्र कुमार, गणेश गुप्ता, आकाश राज, राज बल्लभ दास व अन्य ने उनके संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

 

चलाया सफाई अभियान:-
रोटरी क्लब के सदस्यों ने बिहारशरीफ के मुरौरा तालाब स्थित उद्यान में गांधी जयंती मौके पर सफाई अभियान चलाया। इसमें क्लब के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अजय कुमार, अनिल कुमार, रविचंद कुमार, दिनेश कुमार केसरिया, प्रमोद कुमार, मॉर्निंग वॉक टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार व अन्य शामिल थे।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि:
बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई । इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया  आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी और शास्त्री जी का अहम योगदान है। गांधी जी के सत्य व अहिंसा और  शास्त्री जी के किसानों के प्रति किए गए कार्यो को कोई भूला नहीं सकता है । आज पूरे विश्व बापू के सत्य और अहिंसा की बातों का अनुशरण करना चाहिए । इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उदय कुशवाहा, ताराचंद मेहता, फवाद अंसारी, फरहत जबीं, उषा देवी, अमेंद्र सक्सेना, महताब आलम, नायब अली, इमतियाज आलम, राजेश, अजय, बच्चु सिंह, हाफिज महताब व अन्य लोगों ने भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया व बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed