न्यूज नालंदा – धूम धाम से मनाया गया बैंक का 78 वां स्थापना दिवस समारोह….
राज की रिपोर्ट – 7903735887
बिहार शरीफ स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंक के प्रांगण में बैंक का 78 वां स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया | इस मौके पर बैंक प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ने बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों के बीच के काटकर काटा | प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि आज ही के दिन 19 फरवरी 1943 को बैंक की स्थापना स्वर्ग राय बहादुर लाला सोहनलाल द्वारा पाकिस्तान के लाहौर में की गई थी।स्थापना काल से ही ग्राहकों एवं निवेशकों के बीच समन्वय स्थापित कर बैंक अग्रसर बढ़ती रही। इसके बाद 18 अप्रैल 1980 को भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीयकृत बैंक के रूप में घोषित किया। आज भी बैंकों के प्रतिस्पर्धा में हम प्रथम श्रेणी के रूप में भारत के विकास में अपना योगदान दे रहे है।
परंतु हम बैंकर्स के लिए यह दुख की बात है कि इस बैंक विलय पीएनबी के साथ किया जा रहा है | जिससे बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों में असंतोष की भावना पनप रही है। इस मौके पर सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, महेश तिवारी, खुशबू कुमारी, सौरव कुमार, महेंद्र चौरसिया, अजीत कुमार के साथ प्रमोद कुमार, अजय कुमार,आत्मानंद सिन्हा, रवि कुमार, दीपक कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, श्रवण कुमार, योगेश कुमार, जितेंद्र कुमार मौजूद थे |