न्यूज नालंदा – बैंक अधिकारी बता की 1.48 लाख की ठगी, जानें मामला …
राज – 7903735887
साइबर फ्रॉड हर दिन भोले भाले नागरिकों के मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा घटना बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर निवासी विकास कुमार और बैगनाबाद निवासी जीवन कुमार के साथ हुई। साइबर फ्रॉडों ने दोनों को 1,48,921 रुपए का चूना लगाया। पीड़ितों ने मोबाइल नंबरों को आरोपित कर घटना की अलग-अलग प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है।
फ्रॉड नं. 01
विकास कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल कर बदमाशों ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बताया। बातों में उलझाकर बदमाश ने कार्ड का डिटेल पूछ लिया। इसके बाद तीन किस्तों में उनके खाते से 74236 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया।
फ्रॉड नं. 02
जीवन कुमार ने बताया कि फ्रॉड ने कॉल कर क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का झांसा दे, उनसे पासवर्ड पूछ लिया। जिसके बाद दो किस्तों में 74685 रुपए का ट्रांजेक्शन पे मैट्रिक्स पर कर लिया। ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर उन्होंने कार्ड बंद करा दिया।
जांच में पुलिस
बिहार थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।