न्यूज नालंदा – दूसरे दिन हंगामें के बाद नामांकन पर लगी रोक , जानें मामला ….
राज – 7903735887
नालंदा कॉलेज में बीएड स्पॉट नामांकन में धांधली का आरोप लगा दूसरे दिन भी छात्रों ने नालंदा कॉलेज में ताला जड़कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इसके पूर्व प्रशासन भवन और बीएड विभाग में ताला लटका दिया गया। दिन भर गहमा गहमी के बाद वीसी के आदेश के बाद फिलहाल नामांकन पर रोक लगा दिया गया |
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि स्पॉट एडमिशन में धांधली की गई है। 65 फीसद अंक लाने वालों को नहीं लिया गया है। जबकि, 45 फीसद से अधिक अंक लाने वालों का नामांकन हुआ है। इनमें से छह ऐसे आवेदक हैं। जिन्होंने कोई सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। बावजूद, उनका नाम सूची में आया है। हंगामा की सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर उग्र छात्रों को समझाने में जुट गई।
प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि कि बीएड में नामांकन विश्वविद्यालय के गाइडलाइन के अनुसार ली गयी है। इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। यहां सभी सीटें भर चुकी है। फिलहाल आदेश के बाद नामांकन पर रोक लगा दिया गया है | मौके पर प्रदर्शन में बलवीर कुमार ,सन्नी पटेल, गौरव, सतीश, संजीत कुमार, आदित्य कुमार, अंजनीकांत बंसल, संजीत यादव व अन्य शामिल थे।