• November 20, 2025 6:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हार की बौखलाहट में पेयजल पर लगाई पाबंदी, जनता के सूख रहे हलक…

ByReporter Pranay Raj

Dec 15, 2021

राज – 7903735887 

बिंद प्रखंड के बकरा गांव में पेयजल की किल्लत से जनता त्रहिमाम है। सुबह होते ही ग्रामीण बाल्टी-तसला लेकर पानी की तलाश में निकल पड़ते हैं। यह समस्या पंचायत चुनाव परिणाम के बाद आया। हार की बौखलाहट में वार्ड सदस्य ने नजजल के बोरिंग व बिजली अापूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे इलाके में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई।

ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर क्षतिग्रस्त नलजल को दूरूस्त कराने व पूर्व वार्ड सदस्य पर कारवाई करने की गुहार लगाई है। ग्रामीण राजन पासवान, उमेश पासवान, जगदीश केवट, सेमफूल कुमारी, गंगा देवी, यदू केवट, रूकमीणी देवी, चलितर केवट, कुंती देवी, रूवी देवी, राजीव पंडित ने बताया कि हार के बाद जनप्रतिनिधि पानी पर पाबंदी लगा दी।
बीडीओ प्रीतम आनंद ने बताया कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले पर कार्रवाई होगी। जेई को जांच कर प्रतिवेदन देने व जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का निर्देश दिया गया है।