न्यूज नालंदा – सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रोक, जान लें नियम…
सूरज – 7903735887
जिले में सरस्वती पूजा सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हो। इसके लिए बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ संजय कुमार सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रतिमा को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं बिठाया जाएगा। कोविड को देखते हुए हो सके तो घरों में ही पूजा किया जाय। किसी भी जगह लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएगा। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है ।
विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने की अनुमति या लाइसेंस लेना होगा। इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि जो भी व्यक्ति यहाँ के गंगा जमुनी तहजीब को तोड़ना चाहेगा, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। इस मौके पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, नगर थाना के श्रीमंत कुमार सुमन, सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।