न्यूज नालंदा- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना बाल भारती पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह…..
राज की रिपोर्ट – 9334160742
बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी मामू भगिना स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल का 9 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नालन्दा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षण व्यवस्था के कारण यह विद्यालय आज नौ वर्षो का सफर पूरा रहा है ।
विगत नौ वर्षो में इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा चुके है। उन्होनें कहा कि सरकारी हो या प्राइवेट स्कूल हो सभी जगह बेहतर शिक्षा दिया जा रहा है । नालंदा के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बने इसके लिए शिक्षा जरूरी है । यह तभी संभव होगा जब बच्चे बच्चियां स्कूल जाय। जब वे शिक्षित होगें तभी देश और राज्य का विकास संभव हो सकेगा । उन्होंने कहा कि ज्ञानी व्यक्ति कभी भूखा नहीं मरता है । उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को गरीब बच्चों को भी शिक्षा प्रदान करने की अपील की ।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रंजन, सचिव भेषनाथ प्रसाद, जिला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव,कैरियर पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ संजय कुमार, गूड एंड द ग्रेट एकेडमी के निदेशक डॉ सुरेंद्र कुमार के अलावे कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार गौतम , प्राचार्या अनिता कुमारी द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा इस से बढ़कर एक रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।