न्यूज नालंदा- सलम बस्तियों में भूखे परिवार को भोजन दे रहा बजरंग दल…
सिटी रिपोर्टर -7079013889
शहर के तीन रैन बसेरों में प्रशासन द्वारा भूखों को भोजन देने की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरा करगिल बस स्टैंड, महलपर और रामचंद्रपुर में है। जहां शहर के अधिकांश हिस्से से भूखे लोग नहीं पहुंच पाते हैं। इस कारण लॉकडाउन में अनेकों परिवार भूखे पेट जीवन गुजार रहे हैं। भूखे लोगों के लिए बजरंग दल ने मदद का हाथ बढ़ाया है। दल के कार्यकर्ता सलम बस्तियों में घूम-घूमकर भूखे परिवार को भोजन और बच्चों के लिए दूध उपलब्ध करा रहे हैं। बजरंग दल के इस प्रयास की नागरिक सराहना कर रहे हैं।
शनिवार को करगिल चौक, सोहसराय समेत अन्य इलाकों में भोजन-दूध का वितरण किया गया। जिला संयोजक गौरव कुमार उर्फ टिपू ने बताया कि दल के कुछ सदस्य आपस में चंदा कर सुबह-शाम 500 लोगों को खाना उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए दूध भी दे रहे हैं। संपन्न लोगों को गरीबों के लिए आगे आना चाहिए। भोजन वितरण के दौरान नगर मंत्री यशपाल कुमार उर्फ बिट्टू, गोपाल कुमार, संजय कुमार समेत दल के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।