• November 20, 2025 8:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लाठी चलाने पर फंसी गर्दन तो मांगी बजरंग दल से माफी…

ByReporter Pranay Raj

Feb 15, 2023

राज – 7903735887 

 

बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर मोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर में आरती के दौरान मंगलवार को एक जमादार ने भक्तों पर लाठी बरसा दी थी। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। चौक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसडीओ ने जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दे, किसी तरह हंगामा शांत कराया।

अगले दिन सीसीटीवी फुटेज में पदाधिकारी की करतूत सामने आ गई। तब बजरंग दल के सदस्यों से माफी मांग, पदाधिकारी ने सुलह कर लिया।
बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि उन लोगों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने थाने में बैठक की। उनसे कहा गया कि कथित पदधिकारी की गलती है। माफी मांगने पर क्षमा कर दें। बैठक करीब आधे घंटे तक चली। इसके बाद दोषी पदाधिकारी थानाध्यक्ष के साथ हनुमान मंदिर आएं। जहां पूजा अर्चना कर सदस्यों से माफी मांगी।