November 15, 2024

न्यूज नालंदा – हेल्थ क्लब में बैडमिंटन प्रतियोगिता की हुई शुरुआत …..

0

राज – 9334160742 

नालंदा हेल्थ क्लब में शुक्रवार को हैंड्रेड बोल्ट गोल्ड मिनी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर की। इसके बाद कई खिलाड़ियों ने इसमें बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया। अंडर 11 बालिका वर्ग में शांभवी ने प्रथम स्थान लाया है। जबकि, सिदरा लमीक दूसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही अंडर 7 बालिका वर्ग में जाहिरा खान तो इसी आयु के बालक वर्ग में अलफियान हाशमी ने परचम लहराया है। ये अव्वल खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह प्रतियोगिता 18 नवंबर तक चलेगी। अब तक के हुए खेल में सेमिफाइनल और फाइनल खेल में ये खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। अंडर 11 बालक वर्ग के सेमिफाइनल में आदर्श राज, फाज अहमद, आर्यन वर्मा, अमृत राणा भिड़ेंगे। जबकि, अंडर 13 बालक वर्ग के सेमिफाइनल में आदर्श राज, देवराज, मो. सुफियाना, अमृत राणा आमने सामने होंगे। वहीं अंडर 13 बालिका वर्ग के फाइनल में मिनाक्षी कुमारी से दीपांजना का सामना होगा। जबकि, अंडर 9 बालिका वर्ग के फाइनल में जाहिरा खान की भिड़ंत आरजू वर्मा से होगी। अंडर 9 बालक वर्ग के फाइनल मैच में कुमार वैभव और अलफियान हाशमी का बेहतरीन शॉट दर्शकों को देखने को मिलेगा।

जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य संघ के कार्यपालक सदस्य मासूम हसन ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से जिला के होनहार खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। हमार लक्ष्य जिला के युवा खिलाड़ियों को तराशकर राज्य व देश स्तर पर ले जाने की है। इस प्रतियोगिता में संघ के विकास रंजन, रिशभ जैन, दीपकचंद सुचंति, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. शशिरंजन सिन्हा, अरविंद कुमार, नजराना खान, अनिता गुप्ता, सुशील कुमार, मो. पेराज, अजय कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार व अन्य ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed