न्यूज नालंदा – सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से करें परहेज, नहीं तो लाल कोठी में गुजरेगी भीषण गर्मी…
राज – 7903735887
मोहम्मद साहब के खिलाफ बयानबाजी के कारण दूसरे राज्यों में हिंसा बढ़ी है। इसके अलावा गुरुवार को बजरंग दल और विहिप का धरना प्रर्दशन भी है। इस कारण नालंदा पुलिस अलर्ट है। एहतितान हरदेव भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने की।
द्वय पदाधिकारियों ने कहा कि अमन चैन और गंगा जमुनी तहजीब शहर में कायम रहे। इसका ख्याल दोनों धर्मो के लोग रखें। छोटी-छोटी बातों को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट करने से परहेज करें। नहीं तो गर्मी लाल कोठी में गुजरेगी। अफवाह पर नकेल के लिए पुलिस की पैनी नजर सोशल मीडिया पर है। माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बिना अनुमति किसी तरह के प्रदर्शन पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसडीओ कुमार अनुराग, डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, हुमायू अख्तर तारिक, गुड्डू खां, कुंदन, अमरकांत भारती, धीरज कुमार, शशिकांत टोनी, रिक्की कुमार, सज्जन कुमार, अकबर अली, रॉकी, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद, सुबोध कुमार मौजूद थे।