• November 20, 2025 7:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ट्रक के झटके से ऑटो सवार मजदूर की मौत …

ByReporter Pranay Raj

Mar 19, 2023

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना अंतर्गत परियौना गांव के समीप रविवार की रात ट्रक के झटके से ऑटो सवार मजदूर की मौत हो गई। जबकि, आधा दर्जन सवार मामूली रूप से जख्मी हो गए। मृतक थरथरी थाना क्षेत्र के पलटू बिगहा गांव निवासी स्व. चंदेश्वर प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र रविन्द्र यादव हैं।

परिवार ने बताया कि युवक बिहारशरीफ से मजदूरी कर ऑटो में सवार हो थरथरी लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से ऑटो में झटका लग गया। जिससे मौके पर रविन्द्र यादव की मौत हो गई। जबकि, आधा दर्जन सवार मामूली रूप से जख्मी हो गए। जख्मी रामधारी प्रसाद ने परिवार को घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जहां से शव को सदर अस्पताल लाया गया। नगर थाना पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।