• November 20, 2025 6:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ऑडिशन शो में प्रतिभागियों का जलवा…

ByReporter Pranay Raj

Dec 20, 2020

राज – 7903735887 

शहर के सोहसराय में मिस्टर एंड मिस नालंदा सीजन 3 के लिए रविवार को ऑडिशन लिया गया। जिसमें नालंदा के अलावा दूसरे जिले के दो दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया। फैशन और मॉडलिंग कैरियर की ओर युवाओं का काफी रुझान है।
आयोजक दीपक गुप्ता ने बताया कि युवाओं के लिए यह बेहतर प्लेटफॉर्म है। यह शो शहर का सुपर शो बन चुका है। यह तीसरा सीजन है।
इसमें शो की जज मिस नालंदा 2020 की विजेता कृतिका गुप्ता, मिस्टर नालंदा 2019 राहुल आनंद, मिस नालंदा उपविजेता 2019 अदबिका सेन गुप्ता, मिस्टर नालंदा उपविजेता 2019 रौशन राज व अन्य सफल प्रतिभागियों ने युवाओं के साथ अपने अनुभव शेयर किया।