• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क निर्माण का प्राक्कलन मांगने पर लाइसेंसी हथियार छीनने का प्रयास

ByReporter Pranay Raj

Feb 11, 2025

राज – 9334160742 

एनएच 30ए से सैदपुर तक सड़क निर्माण के दौरान ताड़ के कई पेड़ काट दिये गये। इसपर कुछ ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताई गई। मामले की जानकारी मिलने पर हरनौत निवासी अरविंद कुमार कार्य स्थल पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने गाली गलौज, धक्का-मुक्की के साथ ही अरविंद कुमार के निजी गार्ड से हथियार छीनने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया। इस मामले में अरविंद कुमार ने चंडी थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। उनका आरोप है कि घटिया काम कराने का विरोध करने के कारण एस्टीमेट नहीं दिखाया गया। मांगने पर हथियार छीनने का प्रयास किया गया। उधर, संवेदक द्वारा भी चंडी थाने में आवेदन देकर पांच लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।