• November 20, 2025 7:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बस में तोड़फोड़ के बाद आग लगाने का प्रयास, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 4, 2022

सौरभ – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के पास बदमाशों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। उसमें आग लगाने का भी प्रयास किया। हंगामे के कारण अफरातफरी मच गयी। लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय थाने  की मदद से किसी तरह उपद्रव शांत हुआ।
दरअसल, पटना से बिहारशरीफ आ रही बस के धक्के से सोहसराय थाना के पास महादलित बस्ती निवासी नगर निगम की सफाईकर्मी राजकुमार डोम की पत्नी उषा देवी जख्मी हो गयी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, बस का पीछा करते हुए लोग सरकारी बस स्टैंड पहुंच गये। सवारियों के उतरने के बाद दर्जनों लोग बस में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। डर से चालक और खलासी बस छोड़कर भाग निकले। मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने में जुट गयी है।