न्यूज नालंदा – हमला कर गिरफ्तार जिला के टॉप टेन को रिहा कराने का प्रयास, जाने कार्रवाई…
सूरज – 7903735887
मानपुर थाना पुलिस पर हमला कर बदमाशों ने गिरफ्तार जिले के टॉप टेन सूची के बदमाश को रिहा कराने का प्रयास किया। हालांकि, बदमाश सफल नहीं हो सका। दो अन्य भी पकड़ा गया। गिरफ्तार कुख्यात अस्थावां थाना क्षेत्र के नोवामा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद का पुत्र राजू रंजन उर्फ भज्जू उसका सहयोगी रजनीश और अंजनी कुमार है।
बदमाशों के पास से तीन मोबाइल और 3 बाइक जब्त की गई। कुख्यात भज्जू पर अस्थावां थाना में हत्या-लूट समेत 5 केस दर्ज है। इसी तरह रजनीश पर भी पूर्व से एक केस दर्ज है। छापेमारी में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि रविवार को मानपुर थाना पुलिस ने टॉप टेन सूची के बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस कुख्यात को थाना ले जा रही थी। उसी दौरान 8 बाइक पर सवार करीब 15 सहयोगियों ने कुख्यात को रिहा कराने की मंशा से पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस बदमाशों को खदेड़ दी। दो हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कुख्यात पर हत्या-लूट समेत कई केस दर्ज है। 12 साल बाद उसे पकड़ा गया।