राज – 9334160742
जिले में विद्युत विभाग की टीम पर लगातार हमला हो रहा है। ताजा घटना गुरुवार को नूरसराय के सैदी गांव में हुई। बदमाश रोड़ेबाजी करते हुए लाठी से टीम की पिटाई करने लगे। किसी तरह सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना में जेई समेत चार कर्मी जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल लाया गया।
जख्मी जुनियर इंजीनियर मो. असगर अली ने बताया कि सैदी गांव के छोटे पासवान के घर टीम छापेमारी करने पहुंची। उसी दौरान आरोपित ने हमला कर दिया। दर्जनों सहयोगियों के साथ बदमाश हमला किया था। टीम किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

