• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -दामाद के इशारे पर सुपारी किलर ने गिराई ससुर की लाश, दो गिरफ्तार, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 8, 2020

क्राइम रिपोर्टर ( 7903735887 )

पटना के बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शनिवार को नालंदा के हरनौत थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई कर दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश गौतम नगर निवासी रंजन कुमार और सबनहुआडीह निवासी विपीन यादव है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 4 फरवरी की रात बख्तियारपुर के अम्बेदकर नगर में सिर पर ईंट मारकर पान दुकानदार मुन्ना प्रसाद वर्णवाल की हत्या कर दी गई थी। केस की जांच में हरनौत के दो सुपारी किलर की संलिप्तता सामने आई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर बख्तियारपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बदमाश को पुलिस ले गई।
दामाद निकला मास्टरमाइंड
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का दामाद सूरज कुमार हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। सूरज समेत कुल चार लोगों को पकड़ा गया। जिसमें तीन सुपारी किलर हैं। मृतक की पुत्री से सूरज ने 3 साल पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। जिस कारण दोनों परिवार में अदावत चल रही थी। ससुर की दुकान हड़पने के लिए दामाद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। उसके दोस्तों ने घटना में सुपारी किलर की भूमिका निभाई। रुपया लेकर बदमाशों ने अधेड़ की हत्या कर दी थी ।