न्यूज नालंदा – ज्योतिष केंद्र की हुई शुरूआत, मिलेगी भविष्य की पुख्ता जानकारी
एनके सिन्हा – 7903735887
शहर के मोगल कुआं के न्यू रहुई रोड में रविवार को हैप्पी ज्योतिष केंद्र की शुरूआत की गई। संस्थान संचालक शशि भूषण सिन्हा ने बताया कि ज्योतिष अंधविश्वास नहीं, विज्ञान है। ग्रह नक्षत्रों के आधार पर ज्योतिष स्थान या व्यक्ति विशेष के संबंध में भविष्यवाणी करते हैं। हस्तरेखा देख की जाने वाली भविष्यवाणियां भी विज्ञान पर आधारित है। जानकारी के अभाव तथाकथित लोग हस्तरेखा से सटीक जानकारी नहीं दे पाते हैं। उनके संस्थान में हस्तरेखा से पुख्ता जानकारी मिलने की गारंटी है।
दुकान-मकान और जमीन के वास्तु दोषों को भी दूर किया जाता है। स्थान के वास्तु दोष के कारण निवास करने वालों की उन्नति नहीं होती। इसी तरह कुंडली दोषों को भी दूर किया जाता है। जन्म का समय और तिथि सत्य बताने पर कुंडली में भविष्य में होने वाली सभी घटनाओं को दर्शा दिया जाता है। उद्घाटन के मौके पर शहर के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।