November 15, 2024

न्यूज नालंदा – लाउंड्री की दुकान चलाने वाला आशुतोष ने बीपीएससी परीक्षा में लाया 111वां रैंक, जानें सफलता का राज….

0

राज- 7903735887 

नालंदा के लाल आशुतोष कुमार रजक ने बीपीएससी विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की परीक्षा में 111वां रैंक लाकर जिला का मान बढ़ाया है। वे राजकीय पोलीटेक्निक संस्थान में असैनिक अभियंत्रण विषय के व्यख्याता पद पर इनका चयन हुआ है। फिलहाल वे इंडियन रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिहारशरीफ में हुई है। आदर्श हाई स्कूल से इन्होंने मैट्रिक पास किया।

उन्होंने बताया कि सिविल सेवा में जाना उनका लक्ष्य है। इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं। उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना है। उनके पिता छोटे लाल रजक लाउंड्री की दुकान चलाते हैं। जबकि, माता अंजु देवी गृहीणी हैं। शुरूआती दौर में वह अपने  काम में हाथ बाटां कर सफलता  प्राप्त किया है | उनकी सफलता पर रमेश प्रसाद, दिनेश रजक व अन्य ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed