• November 20, 2025 7:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चुनाव चिह्न मिलते ही वोटरों को गोलबंद करने में जुटे प्रत्याशी ….

ByReporter Pranay Raj

Oct 1, 2022

आशीष – 7903735887 

चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी वोटरों को गोलबंद करने में जुट गए हैं | इसी कड़ी में बिहारशरीफ के वार्ड नंबर 27 की प्रत्याशी हेमंती देवी ने गढ़पर समेत अन्य मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रत्याशी हेमंती देवी ने गढ़पर, निचली किला गढ़पर, पुल पर का उत्तरी भाग, पाकड़ तर मोहल्ले में जनसंपर्क कर लोगों की हर समस्या में साथ निभाने व उसका निदान करने का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि  वे हमेशा सामाजिक सेवा से जुड़ी रही हैं। लॉक डाउन में भी उन्होंने निडरता के साथ लोगों के बीच जाकर अनाज व अन्य आवश्यक सामग्रियां बांटी थीं। वोटरों से क्रम संख्या दो पर ढोलक छाप पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। उनके साथ प्रत्याशी प्रतिनिधि बुलबुल प्रसाद चंद्रवंशी, राजु चंद्रवंशी, चंदन कुमार, अरुण कुमार, छोटेलाल सिंह, उत्तम सिंह, कल्लु मियां, नौशाद, संजय कुमार, अजय कुमार, शांति देवी, पूजा देवी, ममता देवी, सुलेखा देवी, आरती देवी, धीरज कुमार व अन्य दर्जनों समर्थक साथ थे।