November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सीएम के जाते ही आक्रोशित लेट गए डीएसपी वाहन के आगे, जानें मामला…

0

राज – 7903735887 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर के दादा स्व. रामभवन बाबू की प्रतिमा का आवरण करने एकंगरसराय प्रखंड के रामभवन कोशियावां गांव पहुंचे। जहां उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम के बाद सीएम अपने कारकेट के साथ लौट गए। इसके बाद दर्जनों ग्रामीणों हंगामा करने लगें। विधि व्यवस्था डीएसपी की गाड़ी के आगे ग्रामीण लेटकर हत्यारोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगें। लोग पुलिस-प्रशासन विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।
हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछले 19 अक्टूबर को प्रेम प्रसंग में अरियावां गांव निवासी युवक निर्मल कुमार भारती की हत्या कर उसके शव को पेड़ में लटका दिया गया था। हत्या का मामला दर्ज होने के बाद भी एकंगर सराय थाना पुलिस थाना अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसी से नाराज ग्रामीणों ने  जमकर हंगामा किया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएसपी विधि व्यवस्था के गाड़ी को भी करीब 45 मिनट तक रोके रखा। ये ही नहीं उनके गाड़ी के आगे लेट कर इंसाफ की मांग करते दिखे ।

एकंगरसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात पता चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की बात बताई गई है। जांच में अगर किसी की संलिप्ता सामने आने पर कार्रवाई  की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed