राज – 9334160742
बिहारशरीफ के टाउन हॉल में सोमवार को आर्यंस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार के अलावा शहर के कई व्यवसायी और शिक्षाविद् मौजूद थे ।
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नेटवर्क की सराहना करते हुए कहा, “आज के दौर में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आर्यंस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क ने अल्प समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मैं इसकी निरंतर प्रगति और सफलता की हार्दिक कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, “आज बिहार आगे बढ़ रहा है। रविवार को संपन्न हुई एशियाई रग्बी चैंपियनशिप में नौ देशों के खिलाड़ी यहां आए, यहां आकर वे काफी प्रसन्न हुए। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है तथा लगातार कार्य किए जा रहे हैं।”
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा, “न्यूज़ चैनल का कार्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना भी है। आर्यंस नेटवर्क ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में यह और भी ऊंचाइयों को छुएगा।”
नेटवर्क के समाचार संचालक मृत्युंजय कुमार उर्फ बंटी राज आर्यन ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले सभी प्रायोजकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे सफर की शुरुआत बेहद कठिन थी, लेकिन दर्शकों के विश्वास और सहयोगियों के समर्थन से आज हम यहां तक पहुंचे हैं। आने वाले समय में हम और भी अधिक जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ अपना कार्य जारी रखेंगे।”
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षाविद आशुतोष कुमार द्वारा किया गया जबकि इस मौके पर छोटू कुमार ,अमन कुमार व अन्य लोगों ने सहयोग किए ।

