• November 20, 2025 5:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आईएएस बनना चाहती है आर्टस टॉपर निहारिका….

ByReporter Pranay Raj

Mar 26, 2020

रजनीश किरण की रिपोर्ट- 7079013889 

अजयपुर गांव निवासी कोचिंग संचालक मनेन्द्र प्रसाद की पुत्री निहारिका प्रसाद ने इंटर के कला संकाय में पूरे जिले में टॉप किया है। उन्होंने 461 (92.2 प्रतिशत) अंक हासिल किये हैं। उनका सपना है कि आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा कर सकें। उनकी उपलब्धि से माता-पिता के साथ गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।


उन्होंने बताया कि उसी सफलता में माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है। लक्ष्य को सामने रखकर मेहनत करने से सफलता उनके हाथ आयी। उन्होंने माता कल्पना सिन्हा व बहन माही प्रसाद का सफलता का श्रेय दिया है।