• November 20, 2025 5:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पार्श्व गायक मुकेश के नगमे गाकर कलकारों ने किया उन्हें याद…

ByReporter Pranay Raj

Aug 28, 2024

अमित – 9334160742 

प्रसिद्ध पार्श्व गायक स्व. मुकेश की 48 पुण्यतिथि पर कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार की देर शाम शहर के डाकबंगला मोड़ स्थित श्री नालंदा नाट्य संघ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। कलाकारों ने उनके गाए नगमों को गाकर उन्हें याद किया।
देर रात तक चले कार्यक्रम में मुकेश के गाए कई नगमों को गाया गया। जाने चले जाते हैं कहां, दुनिया से जाने वाले, गीत पर लोग भावुक हो गए। कार्यक्रम में संजय कुमार डिस्को, पृथ्वी नाथ, लाल सिंह, मुन्ना पुरी, डॉली, चितरंजन कुमार, दिलीप कुमार बिहारी समेत अन्य सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।