• November 20, 2025 6:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – किशोर की मौत के बाद आगजनी कर हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Dec 6, 2020

आशीष की रिपोर्ट – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के हथकट्‌टा मार्ग पर शनिवार को बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किशोर जख्मी हो गया था। जिसकी मौत इलाज के दौरानरात पटना में हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को हथ्कट्‌टा मोड़ के समीप सड़क पर लाश रख, आगजनी करते हुए हंगामा करने लगे। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। मृतक धरमपुर गांव निवासी कुंदा बिंद का 11 वर्षीय पुत्र लव बिंद है।
हंगामा की सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ आ गई। थानाध्यक्ष रितूराज ने ने प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन दे आक्रोशितों काे शांत कराया। तब करीब घंटों बाद मार्ग से जाम हटाया जा सका।