न्यूज नालंदा – डीएम को आवेदन दे निवर्तमान वार्ड पार्षद ने साथी के देवर को बताया निर्दोष…
सूरज – 7903735887
उत्पाद विभाग की टीम ने छोटी पहाड़ी के मगध कॉलनी से 120 लीटर स्पिरिट की बरामद की थी। इस मामले में वार्ड पार्षद के देवर धान्जो पासवान समेत अन्य को आरोपित किया गया है। इस मामले में वार्ड पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को आवेदन देकर आरोपी को निर्दोष बताते हुए जांच की गुहार लगाई।
छोटी पहाड़ी के वार्ड पार्षद पति अजय पासवान डीएम को आवेदन देकर भाई को चुनावी रंजिश में फंसाने का आरोप लगाते जांच की गुहार लगाई। डीएम को आवेदन देने के दाैरान वार्ड पार्षद सह पूर्व मेय सुधीर कुमार, शंकर कुमार, संजय कुमार, पप्पू जली, दिलीप कुमार, राजेश गुप्ता, संतोष पासवान, राजी कुमार, धनंजय कुमार, रोहित कुमार, पवन कुमार, सुशील कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार, मिट्ठू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। डीएम को दिए आवेदन में बताया गया है कि राजनीति रंजिश के कारण कारण युवक को फंसा गया है।