• November 20, 2025 5:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अनू विजन इलेक्ट्रोनिक व फर्निचर शो रूम का मेयर के हाथों शुभारंभ…

ByReporter Pranay Raj

Dec 25, 2023

राज – 7903735887 

शहर के गढ़पर मोहल्ला में अनू विजन इलेक्ट्रोनिक और फर्नीचर शो रूम का सोमवार को मेयर अनीता देवी द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि इस शोरूम में खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों को एक ही छत के नीचे इलेक्ट्रोनिक और फर्निचर के समान मिलेंगे। इसके लिए उन्हें अलग-अलग दुकानों में जाना पड़ता था।

संचालक दीपू खा ने बताया कि शो रूम में कोरोम्पटन, हायर , एलजी, फिलिप्स के अलावा अन्य कंपनियों के फ्रीज, कूलर, एसी, वाशिंग मशीन, पंखा टीवी, एलईडी, दिवान पलंग , डाइनिंग टेबल, सोफा के साथ-साथ अन्य तरह के आकर्षण फर्नीचर उपलब्ध हैं। इस अवसर पर राजीव सिन्हा, नाहिद खान , तऱीक खान, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।