February 26, 2025

न्यूज नालंदा – माउंट लिट्रा जी स्कूल नालंदा में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन ….

0
WhatsApp Image 2025-02-09 at 7.45.58 PM
सौरभ – 9334160742 

माउंट लिट्रा जी स्कूल नालंदा में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला न्यायाधीश धीरज कुमार भास्कर, धीरेन्द्र कुमार , एसडीओ कुमार ओमकेश्वर व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिना संस्कार के शिक्षा अधूरी है। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वे अपने बच्चों में संस्कार जागृत करने के लिए गांव में कुछ दिन बिताएं, जिससे बच्चों को समाज की सही जानकारी और संस्कार मिल सके। जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ खेल भी बेहद आवश्यक हैं। खेल न केवल मानसिक विकास करता है, बल्कि छात्रों को जीवन में सही निर्णय लेने की क्षमता भी प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “जो भी करो, पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ करो।

एसडीओ कुमार ओमकेश्वर ने कहा कि बच्चों में संस्कार विकसित करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी माता-पिता की होती है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों पर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव न डालें और उन पर अपनी इच्छाएं न थोपें, क्योंकि इससे बच्चों का आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है। जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति भी जागरूकता जरूरी है। इस अवसर पर राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, यातायात डीएसपी डॉ. खुर्शीद आलम , अनिल कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे |

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया स्कूल का प्रदर्शन

स्कूल के निदेशक अमन राज ने कहा कि अल्प समय में ही स्कूल के कई छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देती है।

रोमांचक खेल स्पर्धाओं का आयोजन

खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें फुटबॉल, फ्रॉग जंप रेस, टारगेट द गोल, हिटिंग द विकेट, दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, रस्सी खींच, खो-खो और कबड्डी शामिल थे।

बेस्ट चैंपियनशिप का खिताब

  • जूनियर ग्रुप (कक्षा 1-5): प्रियांशी रंजन, अनुष्का कुमारी, आकाश सुमन
  • सीनियर ग्रुप: राजनंदिनी, श्रुति यादव, अभय कुमार

ग्रीन हाउस बना फुटबॉल चैंपियन

फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस विजेता बना। टीम के कप्तान आदित्य देव और उप-कप्तान अनुभव सहित सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed