• November 20, 2025 5:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- देश में लॉक डाउन की घोषणा से मची अफरातफरी, डीएसपी ने संभाली…

ByReporter Pranay Raj

Mar 25, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

नोवेल कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार की रात पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लिए कर्फ्यू समान लॉक डाउन की घोषणा की। जिसके बाद जिलेवासी व्याकुल हो गए। नागरिकों की भीड़ सड़क पर जरूरी सामान और दवा खरीदारी करने के लिए जुट गई। जिससे अफरातफरी का माहौल हो गए। खरीदारी के लिए आपाधापी मची थी।

स्थित को भांप सदर डीएसपी इमरान परवेज माइकिंग कर नागरिकों को समझा रहे थे। डीएसपी ने समझाते हुए कहा कि आप लोग दो दिनों का लॉक डाउन देख चुके हैं। 21 दिनों के लिए लॉक डाउन लगाया गया है। इसे कर्फ्यू न समझे। जरूरी सामानों की जिले में किल्लत नहीं होगी। प्रशासन इस पर नजर बनाए हैं। कतारबद्ध होकर खरीदारी करें। कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस आवश्यक है। डीएसपी की घोषणा के बाद नागरिकों की अफरातफरी रुकी |