• November 20, 2025 6:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एएनएम की छात्राओं ने ली सेवा का संकल्प …..

ByReporter Pranay Raj

Dec 9, 2021

राज – 7903735887 

सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की छात्राएं ने कैपिंग सेरेमनी में रोगियों की सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन  सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया | इसके बाद उन्होनें छात्राओं को सेवा का पाठ पढ़ाया।

सीएस ने कहा कि दुखी व रोगी ही आपके पास आते हैं। उनके साथ परिजन भी होते हैं। वहां आपका व्यवहार काफी हद तक उनके दुख दर्द को कम कर सकता है। अपने स्तर से हर संभव मदद व सेवा करें। बिना किसी भेद भाव के रोगियों की सेवा करने पर आपको भी एक अलग अनुभूति का अहसास होगा। मानव धर्म को सही से निभाने का सबसे बेहतर साधन अस्पताल है। यहां रहकर न सिर्फ आप रोगियों की सेवा करती हैं। अब ये छात्राएं अस्पताल में रोगियों का इलाज के साथ साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।