November 15, 2024

न्यूज नालंदा – नई कमेटी के क्रियाकलाप से नाराज दुकानदारों बैठक कर बनायी रणनीति ….

0

आशीष – 7903735887 

बिहारशरीफ रांची रोड स्थित हजरत दाउद कुरैशी दरगाह में अपनी समस्याओं को लेकर दुकानदारों ने बैठक की । बैठक में उन्होंने कहा कि नई कमेटी दुकानदारों पर जोर जबरदस्ती कर रहे हैं। कई बार तो अभद्र व्यवहार भी करते हैं। बार बार दुकान को खाली करने या किराया बढ़ाने की धमकी देते हैं। इस कारण लोगों में काफी आक्रोश है। नई कमेटी के क्रिया कलाप से वहां के दुकानदारों में नाराजगी है। दुकानदारों ने कहा कि नई कमेटी उन्हें परेशान करना बंद करे। नहीं तो वे भुख हड़ताल करेंगे।

मोहम्मद इकारामुल हक, इस्लामुल हक, नसीम खां, नियाज अहमद, मोहसीन, मुन्ना, नियाज, इमरान, अनवारुल हक, गुड्डु, जहांगीर खां व अन्य ने बताया के 40 साल से अधिक समय से वे यहां कारोबार कर रहे हैं। पुरानी कमेटी स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं को समझती थी। वे लोगों को साथ लेकर चलते थे। इस कमेटी में स्थानीय लोगों की ही भागिदारी होती थी। लेकिन, नई कमेटी में दूसरे मोहल्ले के लोग भी शामिल हैं। वे हमारी बातों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से पेश आते हैं। हजरत दाउद कुरैशी दरगाह कमेटी 1976 से सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा निबंधित थी। इसमें काशी तकिया व आसपास के लोग शामिल थे। बैठक में टिंकु, अल्तमश, साहेब, रासिद आलम, जमील व अन्य दुकानदार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed