न्यूज नालंदा – श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाई गई अनंत चतुर्दशी…
एनके सिन्हा – 7903735887
जिले में रविवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाई गई। सुबह से ही बाजार में पूजन सामग्री, अनंत धागा, खीरा की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक के अनंत धागे बाजार में उपलब्ध थे। रंग-बिरंगे अनंत के धागे से बाजार पटा था। सड़कों पर ठेला पर भी अनंत धागा की बिक्री की जा रही थी। श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की पूजा कर संकटों से रक्षा करने की प्रार्थना की।
पूजा के बाद 14 गांठ वाले सूत्र को अनंत भगवान का स्वरूप मानकर पुरुष दायें व महिलाओं ने बायें बाजू पर धारण किया। मान्यता है कि इस व्रत से अनंत भगवान विष्णु व देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।